रांची. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद की पेशी सीबीआई की विशेष अदालत में हुई. बुधवार को विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में सीबीआई की ओर से गवाही दर्ज की गई.
इस मामले में लालू के अलावा पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा, लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा सहित बेक जूलियस, फूलचंद सिंह, मो. सईद, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, दयानंद कश्यप सहित न्यायिक हिरासत में रहे अन्य आरोपी पेश हुए. मामला डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये अवैध निकासी से संबंधित है.
इसके साथ ही चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में लालू यादव की पेशी हुई.