नई दिल्ली. देश की आर्थिक राजधानी की रफ़्तार एकबार फ़िर धीमी पड़ गई है. मुंबई के कई इलाकों में मंगलवार से तेज़ बारिश हो रही है. बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से यातायात भी ठप पड़ गया है.
ख़राब मौसम की वजह से कई उड़ानें भी रद्द कर दी गई. मुंबई-दिल्ली के बीच तकरीबन 15 उड़ानें देरी से चल रही है या स्थगित कर दी गई हैं. मंगलवार को एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता घटकर 250 मीटर तक रह गई थी. वहीं मुंबई हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट का एक विमान लैंडिंग के वक़्त रनवे से फिसल गया, जिसके बाद हवाई अड्डे का परिचालन रोक दिया गया.
इसके अलावा मुंबई की लोकल ट्रेन पर भी बारिश का असर पड़ा है. कई रूट पर ट्रेन काफ़ी धीरे-धीरे चल रही हैं. वहीं मौसम विभाग ने मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके चलते एहतियातन महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री ने स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में ज्यादा बारिश की आशंका जताई है.
वहीं मुंबई के डब्बावालों की सेवा भी बारिश की वजह से प्रभावित रहेगी. मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने कहा कि बारिश की वजह से डब्बेवाले अपनी सेवायें नहीं दे पाएंगे.