नाहन (सिरमौर). हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में सोमवार को सुबह से ही बर्फ की फांहे गिर रही है. इसके साथ ही सर्द हवाओं ने ठंड और बढ़ा दी है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है सुबह लगभग 4 बजे से बर्फबारी शुरू है. लगातार बर्फ गिरने से यहां के तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. ऊपरी इलाके जबरदस्त ठंड की चपेट में आ गए हैं.
इस बर्फबारी से किसानों-बागवानों को बड़ी राहत मिली है. पिछले कई महीनों से यहां के किसान बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. बर्फबारी के कारण हरिपुरधार क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में रविवार की शाम से ही बिजली गुल है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही बर्फबारी के कारण कई संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं.