जोगिंद्रनगर (मंडी). दो निजी स्कूलों के छात्रों के बीच हुए झगड़े में बरामद हथियार, शराब और बीड़ी मिलने के मामले में उच्च न्यायालय ने कड़ा संज्ञान लिया है. कोर्ट ने मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव, गृह और शिक्षा सचिव, उच्च तथा प्रारम्भिक शिक्षा निदेशकों के साथ-साथ डीसी तथा मंडी के एसपी को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सीबी बरोवालिया ने नोटिस देकर 9 फरवरी तक जवाब दायर करने को कहा है. अदालत के आदेश के बाद बुधवार को जोगिंद्रनगर पुलिस ने दोनों निजी स्कूलों के साथ ही पास के सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों का बयान दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि एक फरवरी को स्कूल के बाहर छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़े को शांत करवाया. कहा गया था कि छीना-झपटी के बीच पुलिस को घटनास्थल से मिले बैग में दराट, शराब, और बीड़ी मिली थी.
जोगिंद्रगर थाना प्रभारी संजीब कुमार ने कहा कि इस घटना में पुलिस पहले भी छानबीन की थी. लेकिन निजी स्कूलों ने अपने किसी भी छात्र के इस लड़ाई में शामिल होने से इन्कार किया. न्यायालय के आदेश पर दोनों निजी स्कूलों में जाकर बयान दर्ज किए गए हैं. साथ ही आसपास के दुकानदारों के भी बयान लिए गये हैं. सारा रिकार्ड माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.