हमीरपुर. गुजरात के गांधीनगर में संपन्न हुई विशेष बच्चों की ओलंपिक खेलों में हिमाचल के आदर्श ने गोल्ड मेडल जीता. उसने सौ मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया. आदर्श हिमाचल के बडसर का रहने वाला है. उसके पिता वहां किराने की दुकान चलाते हैं. आदर्श के गोल्ड मेडल लाने पर पूरे बडसर विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है. आदर्श मिड्ल स्कूल भकरेडी में आठवीं कक्षा का छात्र है. वहीं, अभी तक जिला प्रशासन या सरकार द्वारा आदर्श की सुध न लिए जाने पर भी परिजनों को मलाल है. आदर्श के पिता गोपाल शर्मा व माता आशा शर्मा ने बताया कि बहुत खुशी है कि एक छोटे से कस्बे से बच्चे ने निकल कर ओलंपिक खेलों में नाम कमाया है. आदर्श को आगे भी इसी तरह खेलो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगे.