शिमला. हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीख़ घोषित होने के बाद बीजीपी ने कमर कस ली है. भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा की ओर से 40 लीडर बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए नज़र आएंगे.
मालूम हो कि हिमाचल विधानसभा चुनाव 9 नवंबर को होगा. जिसका रिज़ल्ट 18 दिसंबर को घोषित होगा.
बीजेपी के स्टार प्रचारको के नाम
नरेंद्र मोदी
अमित शाह
राजनाथ सिंह
अरुण जेटली
नितिन गडकरी
सुषमा स्वराज
राम लालजी
जगत प्रकाश नड्डा
थावर चंद गहलोत
स्मृति ईरानी
उमा भारती
शिवराज सिंह चौहान
मनोहर लाल खट्टर
योगी आदित्यनाथ
त्रिवेंद्र सिंह रावत
निर्मल सिंह
जनरल वीके सिंह
विजय संपला
मंगल पाण्डेय
मनोज तिवारी
सतपाल महाराज
सतपाल सिंह ‘सत्ती’
प्रेम कुमार धूमल
शांता कुमार
अनुराग ठाकुर
वीरेंद्र कश्यप
राम स्वरूप शर्मा
संबित पात्रा
पवन राणा
चंद्र मोहन ठाकुर
राम सिंह
प्रवीण शर्मा
राष्मिधर शूद
गनेश दत्त
संदीपनी भारद्वाज
उत्तम चौधरी
सिकंदर कुमार
सूरत नेगी
मोहम्मद रज्जब अली
विशाल चौहान