शिमला. पंचायतीराज व पशु पालन मंत्री के भाजपा में शामिल होने बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि किसी के जाने से कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. अनिल शर्मा के बाद भी किसी को जाना है तो जाए.
उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने पांच साल तक सत्ता का सुख भोगा है और ऐन मौके पर उन्हें अपने सम्मान की याद आ रही है. लेकिन, जिसको भी भाजपा में जाना है वह जाए, कांग्रेस को इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा और एक बार फिर मिशन रिपीट होगा.
सुखराम आया राम गया राम..
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखराम ने पहले भी अलग पार्टी बनाई थी और फिर बाद में कांग्रेस ज्वाइन की थी. उनकी स्थिति आया राम गया राम जैसी है, जिससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
प्रत्याशियों के नाम जल्द होंगे सार्वजनिक
प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक किये जाने पर भी उन्होंने बयान दिया. वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और जल्द ही प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक कर दिये जाएंगे.
मंडी कांग्रेस का गढ़
स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा ने पांच साल सत्ता में रहकर कांग्रेस की मलाई खाई और अब भाजपा का दामन थाम लिया. मंडी कांग्रेस का गढ़ रहा है और उनके बीजेपी में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.