शिमला. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक 16 फरवरी गुरुवार को बुलाई है. मुख्यमंत्री दिल्ली और गोवा के दौरे के बाद सोमवार दोपहर बाद शिमला पहुंच रहे हैं और आते ही कुछ विभागों की एमर्जेंसी मीटिंग रखी गई है. सीमेंट विवाद पर ट्रक ऑपरेटरों के साथ भी आज ही बैठक होगी.
16 फरवरी को कैबिनेट की दूसरी बैठक
नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 13 जनवरी को हुई थी. 16 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक में अपग्रेड किए गए स्कूलों को लेकर फैसला होगा और नए खोले जाए कालेजों को लेकर भी सरकार निर्णय लेगी.
सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक में 1 लाख नौकरियां, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को प्रति माह 150 रुपये देने जैसे अहम फैसले लिए जा सकते हैं. सरकार बजट सत्र को लेकर भी इसी कैबिनेट में शेड्यूल फाइनल करेगी. विधानसभा का बजट सत्र इस बार लेट है और मार्च में ही यह शुरू होगा.