शिमला. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 60वां अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी नरेश चौहान ने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने पर सभी देश व प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
मीडिया प्रभारी नरेश चौहान ने कहा कि राहुल गांधी 2004 में कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े व सांसद बने. उन्होंने देश के हर वर्ग के लिये बहुत से कार्य किये है और आगे भी वे कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिये कार्य करते रहेंगे. अध्यक्ष बनने से पहले राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी में अहम जिम्मेदारियां निभा चुके है और उन्हें संगठन चलाने का पूरा तजुर्बा है.
सोनिया गांधी का आभार प्रकट किया
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोनिया गांधी का भी आभार प्रकट किया. उनके मुताबिक सोनिया गांधी के सफल कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र में दो बार सरकार बनाई और कई राज्यों में उनके कार्यकाल में कांग्रेस की सरकार बनी.