शिमला. हिमाचल प्रदेश को इण्डिया टूडे ग्रुप द्वारा शिक्षा, अधोसंरचना और समावेशी विकास क्षेत्र में बड़े राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार प्रदान किया गया है.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में इंडिया टूडे ग्रुप द्वारा आयोजित इंडिया टुडे स्टेट ऑफ द स्टे्टस कनक्लेव-2017 के अवसर पर केन्द्रीय भूतल परिवहन, जहाज रानी एवं जल संसाधन नदी विकास तथा गंगा नवीकरण मंत्री श्री नितिन गडकरी से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘द पॉलीटिक्स ऑफ डेवेल्पमेंटः माई टर्न एराउण्ड स्टोरी’ विषय पर सम्बोधन किया. उन्होंने प्रदेश के गठन से लेकर अब तक की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हिमाचल प्रदेश विकास का आदर्श बनकर उभरा है.
उन्होंने प्रदेश को सहायता प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इण्डिया टूडे ग्रुप द्वारा राज्यों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना के लिए ग्रुप के प्रयासों की प्रशंसा की.