शिमला. पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में लगातार गर्माये हुए पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार की तरफ से एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. हिमाचल सरकार ने पेपर लीक प्रकरण मामले में भर्ती प्रक्रिया के चेयरमैन रहे आईपीएस अफसर जेपी सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है. बुधवार को इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिये हैं. अब उनकी जगह आईपीएस अभिषेक त्रिवेदी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले के बाद प्रदेश सरकार ने सिंह को उनके पद से हटाया है.

अभिषेक तिवारी को जिम्मेदारी
लोक सेवा आयोग की सिफारिश पर हिमाचल के राज्यपाल ने आईजी आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग भर्ती के चेयरमैन रहे जेपी सिंह को वर्तमान पदभार से मुक्त करते हुए आईजी पीएटी एंड आर (आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग रिसर्च) के पद पर नियुक्ति दी है. उनकी जगह अब इस पद की जिम्मेदारी आईपीएस अभिषेक त्रिवेदी को दी गई है. वे एडीजीपी, कानून एवं व्यवस्था के पद पर तैनात हैं. उन्हें जेपी सिंह के स्थान पर अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
13 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
6 मई 2022 को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 27 मार्च को हुई पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा को को रद्द कर दिया था. हजारों उम्मीदवारों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बाद 27 मार्च को 1 हजार 700 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. कुल पदों में से 932 पुरुष, 311 महिला कांस्टेबल, 91 पुरुष कांस्टेबल बतौर चालक पदों के लिए 5 अप्रैल 2022 को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था. इस मामले में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल इस मामले की एसआईटी जांच कर रही है.