शिमला. बीते चार साल से इंतजार कर रहगे हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ने वाले करीब 19 हजार 847 मेधावी छात्रों को 8 जून को लैपटॉप मिलने जा रहे हैं. प्रदेश सरकार इस छात्रों को 8 जून को लैपटॉप वितरित करेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में वितरण करेंगे, जबकि अन्य जिलों में वर्चुअल तौर पर इसी दिन कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. विधानसभा स्तर पर शैक्षणिक सत्र 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों को लैपटॉप मिलने हैं.
कार्यकाल में पहली बार मेधावियों को लैपटॉप देगी जयराम सरकार
हिमाचल में साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले जयराम सरकार अपने कार्यकाल में पहली बार 8 जून को मेधावियों को लैपटॉप देगी. बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सभी जिला उपनिदेशकों को इसकी जानकारी दी. मेरिट सूची में शामिल दसवीं और बारहवीं कक्षा के 18 हजार 019 और कॉलेजों के 1 हजार 828 मेधावियों को लैपटॉप दिए जाने हैं. छात्रों को 41 हजार 550 रुपये की कीमत वाले लैपटॉप दिए जाएंगे.
डेल कंपनी के साथ हुआ है समझौता
हिमाचल सरकार ने डेल कंपनी के आई थ्री प्रोसेसर और 14 इंच स्क्रीन वाले विंडो 10 लैपटॉप देने का फैसला लिया है. इसमें चार जीबी की रैम होगी, जिसे स्लॉट के माध्यम से 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. इसकी हार्ड डिस्क ड्राइव एक टेरा बाइट (टीबी) की होगी. विद्यार्थी योजना के तहत इनमें माइक्रोसॉफ्ट की विंडो 10 इंस्टाल की गई है. 720 पिक्सल का वेब कैमरा और माइक्रोफोन भी इसमे शामिल किया है. इसमें यूएसबी के तीन पोर्ट दिए गए हैं. सीडी ड्राइव इसमें नहीं दी गई है. 1.63 किलोग्राम भार के लैपटॉप की बैटरी सहित तीन वर्ष की वारंटी होगी.