शिमला. मंगलवार को प्रदेशभर में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में दूसरे चरण का मतदान किया गया. इसी बीच खबर है कि मंडी जिले के धर्मपुर की संधोल पंचायत के वार्ड नंबर 6 में दोबारा मतदान किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के मतदान के दौरान सहायक चनाव अधिकारी की लापरवाही के कारण संधोल पंचायत के वार्ड नंबर 6 में दोबारा मतदान किया जाएगा. बताते हैं कि मतपत्रों में एआरओ अभ्यर्थी के नाम के आगे वोटरों के नाम लिखता रहा और मतपेटियों में डलवाता रहा.
यह मामला जब गरमाया तो चुनाव अधिकारी ने मतपेटियों को सील करा दिया और मतगणना भी रोक दी. राज्य चुनाव आयोग के चुनाव अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि जिला मंडी के धर्मपुर की संधोल पंचायत के वार्ड नंबर छह में यह गड़बड़ी हुई है. उक्त वार्ड में मतगणना रोक दी थी.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जिला चुनाव अधिकारी से लिखित शिकायत मांगी है. इस शिकायत के आधार पर ही चुनाव आयोग संघोल पंचायत के वार्ड नंबर छह में दोबारा चुनाव कराएगा. इसके साथ ही आपको बात दें कि कल यानि 21 जनवरी को पंचायत चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है.
यह भी पढ़ें –