शिमला. पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त कई दिग्गज नेताओं को कांग्रेस अब संगठन से बाहर का रास्ता दिखाएगी. बीते एक सप्ताह के दौरान प्रदेश कांग्रेस को आधा दर्जन से अधिक विस क्षेत्रों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों की शिकायतें मिली है.
यह शिकायतें संबधित विस क्षेत्र से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी, जिला व ब्लॉक कांग्रेस के माध्यम से मिली है. मिली शिकायतों में कई वरिष्ठ नेताओं के नाम भी शामिल बताए जा रहे है. ऐसे में पार्टी ने भी शिकायतों के आधार पर संबधित कांग्रेसजनों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए अपनी सूची तैयार कर दी है.
पांचवी लिस्ट होगी जारी
इससे पहले कांग्रेस चार सूची जारी कर करीब 52 लोगों को संगठन से बाहर कर चुकी है. एक-दो दिनों में 5वीं सूची जारी कर दी जाएगी. इस सूची में कई दिग्गज नेता भी शामिल बताए जा रहे है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता हो, यदि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियामानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
इन विस क्षेत्रों से मिली शिकायतें
बीते एक सप्ताह के दौरान पार्टी को आधा दर्जन विस क्षेत्रों से शिकायतें मिली है. इनमें बड़सर, द्रंग, ज्वालामुखी सुंदरनगर, मनाली, बंजार, आनी, रामपुर सहित अन्य विस क्षेत्र शामिल बताए जा रहे है.
28 को कांग्रेस करेगी चुनावी समीक्षा
भाजपा के बाद कांग्रेस भी अब चुनावी समीक्षा करने जा रहीं है. इसके तहत 28 नवंबर को कांग्रेस मुख्यालय में बैठक होगी. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ ही जिला व ब्लॉक अध्यक्ष अपनी-अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौपेगें.
वहीं प्रदेश कांग्रेस महासचिव नरेश चौहान का कहना है कि कई विस क्षेत्रों से शिकायतें मिली है, जिसके आधार पर संगठन नियामानुसार आगामी कार्रवाई अमल में ला रहा है.