हमीरपुर. लंबे समय से जिला परिषद की त्रैमासिक बैठकों में नदारद रहने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं है. जिला परिषद सदस्य ने ऐसे अधिकारियों के कार्यालय में आकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. जिला अधिकारियों की बैठकों में शामिल न होने से कई विकास कार्यों में बाधा आती है. वहीं, समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पाता है.
इसी कड़ी में जिला परिषद चेयरमैन राकेश ठाकुर ने पहल करते हुए सीएमओ कार्यालय हमीरपुर में पहुंच कर बैठक में न आने का कारण पूछा लिया. इस दौरान काफी गहमागहमी भरा माहौल रहा.
सीएमओ कार्यालय में पहुंचे जिला परिषद के आधा दर्जन सदस्यों ने सीएमओ सावित्री कटवाल से बैठकों में उपस्थिति दर्ज करवाने पर जबाव मांगा. वहीं, इस दौरान तीखी नोकझोंके से मामला गरमाया रहा. इसके बाद यह सहमति बनी कि आगे से बैठकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिकारी मौजूद रहेंगे.
हमीरपुर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद की बैठकों में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचते हैं. जिससे समस्याओं पर चर्चा तक नहीं हो पाती है. लेकिन अब जिन विभागों के अधिकारी नहीं आएंगे उनके कार्यालय जाकर घेराव किया जाएगा. ताकि जनहित के कार्य प्रभावित न हो.