हमीरपुर. जिले भर में पिछले दो दिनों से बारिश ने करोड़ो का नुकसान पहुंचाया है. ज्यादातर नुकसान लोक निर्माण विभाग की सड़कों को पहुंचा है. जिससे सड़को की हालत बदतर हो गई है. पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोक निर्माण विभाग की सड़कों को तहस-नहस कर दिया है. भारी बारिश से जिला भर में सड़कों की दशा बिगड़ गई है.
इस बीच कई जगह मलबा गिरने से सड़क पर यातायात बाधित रही. बारिश के बीच बडैहर, भोरंज सड़क पर मलबा गिरने से यह मार्ग बंद हो गया, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई. इस बीच सड़क पर लंबा जाम भी लगा रहा. बाद में, लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी लगाकर करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग से मलबे को हटा दिया. मलबे के हटाए जाने के बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो पाई.
इसके अलावा बरसात से पीडब्ल्यूडी को हुए नुकसान की बात करें तो यह आंकड़ा करोड़ों में जा पहुंचा है. अनुमान है कि अब तक हमीरपुर के लोक निर्माण विभाग को 11 करोड़ 99 लाख की भारी चपत लगी है. बारिश ने जिला भर में विभाग की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. जबकि कई जगह रिटेनिंग वाल व नालियां तहस नहस हो चुकी हैं. सड़कों की टायरिंग उखड़ने से गहरे गड्ढे उभर आए हैं.
वहीं, जिला के कुछ हिस्सों में पीडब्ल्यूडी द्वारा हाल ही में शुरू किया गया निर्माण कार्य भी बारिश की भेंट चढ़ गया है. लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के चीफ इंजीनियर बीआर धीमान ने इसकी पुष्टि की है.