शिमला. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने शहरों से लगते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बसों को चलाना शुरू कर दिया है. पहले चरण में शिमला से संचालित होने वाले नौ रूट पर बसें चलाई जा रही हैं. विभाग के इस कदम से सुबह शाम इन रुट्स पर यात्रा करने वाले काफी यात्रियों को फायदा होगा.
सभी रूटों को जल्दी ही बहाल करने की योजना
शहर के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से करीब 11 महीने से करीब 105 रूट बंद पड़े हुए हैं. अब प्रबंधन ने दावा किया है कि धीरे धीरे इन सभी रूटों को जल्दी ही बहाल कर दिया जाएगा.
इन रूटों पर चलाई गई हैं बसें
रूट का नाम टाइमिंग
1. शिमला- डुमैहर- शिमला 4 बजे (शाम) 2. शिमला-धरोगड़ा- शिमला 3.10 (दोपहर बाद) 3. शिमला-चेबड़ी-शिमला 5.40 (शाम) 4. शिमला-बनगढ़-शिमला 7.40 (सुबह) 5. शिमला-चायल-शिमला 7.45 (सुबह).
6. शिमला-नैरी-जकरूण 11.10 (सुबह) 7. शिमला-गवाई-शिमला 3.20 (दोपहर बाद) 8. शिमला-कुफ्टू-बनगढ़ 3.18 (दोपहर बाद) 9. शिमला-जगूण-शिमला 5.15 (शाम).