शिमला ग्रामीण (शिमला). हिमाचल में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के आसार बन गए है. मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के अनुसार प्रदेश के उंचाई वाले स्थानों पर अगले दो दिन के दौरान बर्फबारी के आसार बन गए है.
शनिवार और रविवार को किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू के उंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है. वहीं शिमला, सोलन, सिरमौर समेत निचले मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में पिछले करीब एक हफते से बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बर्फीली हवाएं भी चल सकती है.
शिमला समेत प्रदेश भर में शुक्रवार को मौसम साफ रहा. शिमला का अधिकतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे गर्म जिला ऊना रहा. यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी तापमान माइनस में चल रहा है. इनमें केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 8 जबकि कल्पा में माइनस दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.