नई दिल्ली. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर आतंकी भेजने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंंने कहा है कि भारतीय सैनिक हर रोज उनमें से पांच-छह आतंकियों को मार रहे हैं. शनिवार को बेंगलुरू पहुंचे राजनाथ सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुये ये बाते कहीं. राजनाथ सिंह चीन का नाम लेते हुये कहा कि भारत पड़ोसी देशों के साथ विवाद को सुलझाने में समर्थ है.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत के सैनिक पहले हमला नहीं करेंगे, लेकिन दुश्मन की एक गोली का ‘अनगिनत गोलियों से मुंहतोड़ जवाब’ देने को कहा गया है.
Attended a programme on social empowerment of weaker sections, organised by Akhil Bharatiya Vishwakarma Mahasabha in Bangalore today pic.twitter.com/YLYgtTLi5h
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 8, 2017
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत कमजोर देश नहीं रहा बल्कि मजबूत देश है. आप जानते हैं कि भारत ने चीन के साथ डोकलाम मुद्दे का कैसे हल किया. वह भी ऐसे में, जब दुनिया भर के ज्यादातर लोग भारत- चीन संघर्ष का अनुमान लगा रहे थे.”