शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार परिणाम 79.4 प्रतिशत रहा है. 105369 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. 83418 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं. 13335 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है.
79.4 फीसदी रहा रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. परिणाम इस बार पिछले साल के मुकाबले 79 फीसदी से ज्यादा रहा है. वर्ष 2022 में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा था.
इन स्टूडेंट्स ने किया बेहतर प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा में ऊना की तनीजा शर्मा ने 12वीं में बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने परीक्षा में 487 बेहतर अंक हासिल किए हैं. दिव्या ज्योति ने 487 अंक प्राप्त किए हैं. नुपुर ने 487 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, जयेश ने भी 97. 0 प्रतिशत प्राप्त किए हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
छात्र अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए hpbose.org वेबसाइट पर जाएं. यहां वे 12वीं कक्षा के परिणाम के लिए एक लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें. फिर छात्रों का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा. अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें. इसके बाद रिजल्ट का एक प्रिंट निकाल लें.