शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो अधिवक्ताओं और एक न्यायिक अधिकारी को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है. केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से शुक्रवार को उनकी नियुक्ति से संबंधित एक अधिसूचना जारी की गई.
अधिसूचना के अनुसार, अधिवक्ता रंजन शर्मा, बिपिन चंद्र नेगी और न्यायिक अधिकारी राकेश कैंथला को पदोन्नत कर न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 12 जुलाई को सर्वश्री शर्मा, नेगी और कैंथला को पदोन्नत कर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायधीश नियुक्त करने की सिफारिश की थी.
12 हुई न्यायाधीशों की संख्या
इसी के साथ हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अब न्यायाधीशों की संख्या 9 से बढ़कर 12 हो गई है. रामचंद्र राव हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं.
