धर्मशाला. बीते शुक्रवार को भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया धर्मशाला पहुंचे. यहां पर वह हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ सम्मान (एचपीएफए) समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. समारोह की अध्यक्षता शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने की.
समारोह में बाईचुंग भूटिया ने कहा कि शिमला में पहली बार फुटबाल राष्ट्रीय टूर्नामेंट डूरंड कप का आयोजन वर्ष 1888 में हुआ था. लेकिन अफसोस कि हिमाचल से आज तक कोई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी नहीं निकल पाया. उन्होने कहा “इस विषय पर प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन को गंभीरता से सोचना होगा. प्रदेश में फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए फुटबॉल संघ को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के साथ समन्वय बनाना होगा. अभ्यास के लिए मैदान उपलब्ध करवाने होंगे. हालांकि अकादमी बनाने में अधिक खर्चा होगा, लेकिन खिलाड़ियों को शुक्रवार और शनिवार दो दिन विशेष कोचिंग कैंप लगाकर उनके हुनर को तराशा जा सकता है.”
भूटिया ने कहा “मैं हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर काम करने को तैयार हूँ. संघ जब चाहे उनकी सेवाएं ले सकता है. मुझे बेहद खुशी होगी, अगर मैं हिमाचल के लिए कुछ कर पाऊं. क्योंकि हिमाचल के शिमला से ही फुटबॉल की सबसे पहले शुरूआत हुई थी. उसके बाद ही अखिल भारतीय फुटबॉल संघ का गठन हुआ.” साथ ही भूटिया ने एचपीएफए को पहले अवॉर्ड समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी.
नशे को छोड़े युवा
अवॉर्ड समारोह में पधारे शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में फुटबॉल के उत्थान के लिए हर संभव सहायता के लिए तैयार हैं. प्रदेश सरकार की ओर से वैसे ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं. उन्होने कहा “धर्मशाला में एक फुटबॉल अकादमी भी प्रस्तावित हैं. जिसे जल्द ही धरातल में उतारा जाएगा. हिमाचल में कम सुविधाओं के बावजूद फुटबॉल ने अनेकों मुकाम हासिल किए हैं. हिमाचल में फुटबॉल का भविष्य काफी उज्जवल है, प्रदेश के अनेक जिलों में फुटबॉल को बड़ी शिद्दत के साथ खेला जाता है.”
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी कुप्रवृत्ति को त्याग कर खेलों की तरफ ध्यान दें. खेलों से न सिर्फ उनका शरीरिक विकास होगा, बल्कि खेलों से उनका मानसिक विकास भी होता है.
पढ़े: 11-12 अगस्त को धर्मशाला में होंगे बाईचुंग भूटिया
फुटबॉल हस्तियों को किया गया सम्मानित
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के पहले अवॉर्ड समारोह में प्रदेश के फुटबॉल हस्तियों को सम्मानित किया गया. एचपीएफए के पहले अवॉर्ड समारोह में 28 श्रेणियों में 150 से ज्यादा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. समारोह में पहला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रेम शर्मा, सुरेश मान,सतीश कुमार और वीरेंद्र परमार को मिला. लाइफ टाइम अचीवमेंट, बेस्ट प्लेयर,बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट मिडफिल्डर, बेस्ट रेफरी तथा बेस्ट ग्रासरूट लीडर को सम्मानित किया गया.
जिला ऊना के खड्ड की यूथ गर्ल्स फुटबॉल अकादमी की छात्राओं को सीएपीएफ ऊर्जा फुटबॉल प्रतियोगिता-2017 में बेहतरीन खेल दिखाने पर सम्मानित किया गया. इन लड़कियों ने प्रधानमंत्री फुटबॉल कप ऊर्जा-2017 प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी.