शिमला. हिमाचल प्रदेश मार्केटिग निगम द्वारा देश के कई राज्यों में नेशनल सेल्स ऐजेंटों की नियुक्ति की जा रही है. इस कदम से उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिल सकता है. इससे निगम को लगभग 100 करोड़ रुपये का लाभ मिलने की उम्मीद है. यह बात वीरवार को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री विद्या स्टोक्स ने शिमला में एचपीएमसी के आधुनिक कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कही.
स्टोक्स ने कहा कि 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से फूड प्रोसेसिंग प्लांट परवाणु को विकसित किया गया है. जिससे इस प्लांट की गुणवत्ता तथा प्रोसेसिंग क्षमता में बढ़ोतरी होगी. विद्या स्टोक्स ने इस अवसर पर विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त बागवानी विकास प्रोजेक्ट की वैब पोर्टल को भी लाँच किया.

पतंजलि कनेक्शन
विद्या स्टोक्स ने कहा कि तीन करोड़ 30 लाख रुपये की लागत का 302 मीट्रिक टन एप्पल जूस कंसंट्रेट की पतंजलि को आपूर्ति की गयी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग निगम के एप्पल कंसंट्रेट की राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक मांग है।
विद्या स्टोक्स ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों की भांति एचपीएमसी ने अपनी पैकिंग को आकर्षक रूप दिया है. उन्होंने कहा कि एचपीएमसी द्वारा जैम, स्क्वैश, वाईन, आचार आदि की आधुनिक पैकिंग की जा रही है. विद्या स्टोक्स ने कहा कि बागवानी विकास परियोजना के तहत विश्व बैंक से 200 करोड़ रुपये की सहायता बागवानी के लिये मील का पत्थर साबित होगी. जिससे हिमाचल प्रदेश को एक आदर्श राज्य बनाने में सहायता मिलेगी.