मंडी. मंडी जिला में बतौर उपायुक्त बिताए तीन वर्ष जिंदगी भर याद रहेंगे. यह बात आईएएस अधिकारी संदीप कदम ने मंडी में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कही. 2008 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कदम को राज्य सरकार ने डीसी मंडी के पद से बदलकर डीसी हमीरपुर के पद पर तैनाती दी है. संदीप कदम ने डीसी हमीरपुर के पद पर अपने कार्यभार को संभाल लिया है.
मंडी जिला में तीन वर्षों का सफल कार्यकाल पूरा करने के साथ ही संदीप कदम के खाते में ढेरों उपलब्धियां भी शामिल रही हैं. संदीप कदम के कार्यकाल के दौरान मंडी जिला को देश भर में ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार मिला. उन्ही के कार्यकाल में मेरी लाडली अभियान, शिक्षा उत्थान समिति का गठन, उड़ान कार्यक्रम और सर्व कार्यक्रम को चलाया गया. उन्होंने मंडी कलम को बढ़ावा देने के साथ-साथ सूक्ष्म बीमा योजना को सही ढंग से लागू करवाया.
इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों के व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने की अनोखी पहल भी आईएएस संदीप कदम के नाम रही. उन्होंने मंडी की संस्कृति को उभारने की दिशा में काम कई काम किये.
रविवार को संदीप कदम ने मंडी में आकर पत्रकारों के साथ टी पार्टी की और जिला की समस्त जनता का सहयोग के लिए आभार जताया. संदीप कदम ने बताया कि जब से वह प्रशासनिक सेवाओं में आए हैं तब से उन्हें मंडी जिला में सबसे अधिक समय तक काम करने का मौका मिला है. संदीप कदम ने कहा कि यह सब जनता के सहयोग से ही संभव हो पाया है.
उन्होंने कहा कि हमीरपुर में अभी चुनावों को सही ढंग से आयोजित करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी और उसके बाद जिले के विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि मंडी जिला के लोग उन्हें जिंदगी के मोड़ पर कहीं न कहीं मिलते रहेंगे.