हमीरपुर : छात्र हितों को लेकर प्रदेश कांग्रेस और केन्द्र सरकार दोनों ही अनदेखा किए जाने पर एनएसयूआई छात्र संगठन ने ऐतराज जताया है. हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय हेटा ने कहा कि अगर जल्द छात्रों का एजुकेशन लोन के ब्याज मुक्त किया जाए नहीं तो सरकार के खिलाफ आंदोलन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा.
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय हेटा ने कहा कि प्रदेश के पन्द्रह हजार छात्र एजुकेशन लोन के बोझ तले दबे हुए है. ऐसा ना हो कही छात्र लोन ना चुका पाए और ऐसी स्थिति में कुछ गलत कदम ना उठा लें. पूरे प्रदेश भर में छात्रों से हस्ताक्षर अभियान चलाकर उनकी सहमति लोन माफी के लिए ली गई है. लेकिन प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा छात्र हित निर्णय न लेने से गहरा रोष पनप रहा है.
विनय हेटा ने कहा कि छात्रों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से लेकर परिवहन मंत्री जीएस बाली को भी गुहार लगा चुके है. लेकिन कोई हल नहीं निकला है. उन्होंने कहा कि एजुकेशन लोन पर ब्याज फ्री करने की मांग की है जिसे सरकार ने नहीं मानी है.