शिमला. मंत्रिमंडल विस्तार को तीन दिन हो गए, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अब तक मंत्रियों को विभागों का आवंटन नहीं किया. रविवार सात मंत्रियों के शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पुणे रवाना हो गए थे. इसके बाद सीएम ने दिल्ली पहुंचकर मंत्रियों के विभाग आवंटन पर पार्टी आलाकमान से चर्चा की.
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
अब मंगलवार को सीएम दिल्ली से शिमला लौट आए हैं. इस बारे में सीएम ने कहा कि मंत्रियों को बिना काम के नहीं बिठाएंगे. उन्हें जल्द विभाग आवंटित किए जाएंगे. हालांकि सीएम ने मंगलवार को ही मंत्रियों को विभाग आवंटन के संकेत दिए थे, लेकिन प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग ने रात तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि तीन और मंत्री बनाने के अलावा पहली कैबिनेट बैठक पर सरकार जल्द फैसला लेगी. वर्तमान में परिवहन, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य और भाषा एवं संस्कृति विभाग उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पास हैं, जबकि बाकी सभी सीएम सुक्खू देख रहे हैं.
बिना विभाग दिन भर सचिवालय में रहे मंत्री विक्रमादित्य
मंत्री विक्रमादित्य सिंह बिना विभाग के ही सचिवालय में दिन भर बैठे रहे. उनसे कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मिलने गए. उन्होंने विक्रमादित्य को उद्योग मंत्री बनने की स्थिति में प्रदेश में रक्षा आधारित उद्योग लगाने का सुझाव दिया. हालांकि, विक्रमादित्य बोले कि अभी विभाग तय नहीं हैं. अगर ऐसा होता है तो इस बारे में जरूर विचार होगा.
