मंडी (जोगिंद्रनगर). जोगिंद्रनगर के मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले दमनदीप सिंह द्वारा अभिनीत पंजाबी फिल्म ‘जंजाल फाईट अगेंस्ट ड्रग्स आज रिलीज होने जा रही है. जिसमें दमनदीप मुख्य अभिनेता कि भूमि में नजर आएगें. वहीं पंजाबी ऐक्ट्रेस डोली सिंदल फिल्म में दमनदीप सिंह की मां कि भूमिका अदा कर रही हैं.
अमर पाल द्वारा निर्दशित की फिल्म
फिल्म में मुस्कान बतौर अभिनेत्री,पूजा,बाबा व बंटी अरोडा सह-कलाकारों के प में अभिनय किया है. दमनदीन सिंह ने बताया कि जंजाल फिल्म हरज्ञान प्रोडक्शन हाऊस अमृतसर के बैनर तले बनाई गई है. जिसे प्रसिद्व डायरेक्टर अमर पाल द्वारा निर्दशित किया गया है. उन्होनें बताया कि जंजाल फिल्म एक शार्ट स्टोरी बेस्ड फिल्म है,जिसमें आज
के युवा जिस प्रकार से नशे कि गलत लत में फसंते हैं,बारे बर्शाया गया है. जंजाल फिल्म कि रिलीज को लेकर जहां समूचे जोगिंद्रनगर क्षेत्र जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
वहीं दमनदीप के पिता धर्मवीर सिंह व माता सावित्री और भी बहुत खुश हैं. गौरतलब है की इससे पहले दमनदीप सिंह दर्जनों पंजाबी,हिंदी एवं पहाडी गानों में मोडल के रूप में अभिनय कर चुके हैं. अभिनय के साथ-साथ दमनदीप निर्देशन में भी कार्य कर रहे हैं.
हाल ही में दमनदीप ने जोगिंद्रनगर में दो दिवसीय युवा महोत्सव का निर्देशन किया. जिसमें उन्होनें लगभग क्षेत्र के 40 नए कलाकारों को अभिनय करने का मौका दिया था. दमनदीप सिंह ने बताया की जल्द ही वह पंजाबी फिल्म पहचान सहित अन्य 4 फिल्में साईन करने वाले हैं. अपने भविष्य में आने वाली फिल्मों को लेकर दमनदीप खासा उत्साहित हैं.