रांची. जिले के सोनाहातू प्रखंड के दुलमी गांव में डायन होने के शक में मां और बेटी को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. दोनों महिलाओं को पड़ोसियों ने जबरदस्ती मुंडन करवाकर मलमूत्र खिलाया है. पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही है.
झारखंड में पिछले चार सालों में 183 महिलाओं को डायन के नाम पर मार दिया गया है. केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया कि चार सालों में 183 महिलाओं की हत्या डायन होने के शक में की गई है.