मंडी. कौल सिंह ठाकुर ने अभिलाषी शिक्षा समिति द्वारा चलाए जा रहे चैल पब्लिक स्कूल के डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से बने विज्ञान भवन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही ठाकुर ने प्रदेश में जल्दी ही एक मेडिकल विश्वविद्यालय के खोले जाने की भी बात कही है.
स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने अभिलाषी यूनिवर्सिटी के सभागार में उपस्थित समूह को संबोधित किया. सबसे पहले ठाकुर ने अभिलाषी शिक्षा समिति द्वारा चलाए जा रहे चैल पब्लिक स्कूल में विज्ञान भवन का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने यहां पर आयोजित रक्तदान शिविर में आए सभी रक्तदानियों का आभार भी जताया. ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पांच विश्वविद्यालय चलाए जा रहे हैं तथा एक मेडिकल विश्वविद्यालय भी शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा.
ठाकुर ने अभिलाषी यूनिवर्सिटी द्वारा बच्चों और स्टाफ सदस्यों को दी जा रही सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की है. अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डा.आर.के. अभिलाषी ने स्वास्थ्य मंत्री को टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.