जमशेदपुर. आयकर विभाग ने डिवाइन ग्रुप ऑफ कंपनी के विभिन्न ठिकानोंं सहित कंपनी के मालिक, निदेशक मंडल और रिश्तेदारों के यहां छापे मारे. बुधवार को शहर के 20 जगहों पर छापेमारी की गई. छापेमारी में आयकर की टीम को 20 लाख रुपये नगद के साथ-साथ 10 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला है.
डिवाइन ग्रुप ऑफ कंपनी से जुड़े निदेशक और रिश्तेदारों, मिथिलेश पांडेय, रामदेव पांडेय, राजेश पांडेय, मुकेश पांडेय के यहां भी विभाग की छापेमारी हुई है.
इसके अलावा जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गुरुद्वारा बस्ती कार्यालय, कांड्रा चौक रोड स्थित डिवाइन एलॉय एंड पावर कंपनी, जूही इंडस्ट्री, डिवाइन विद्युत लिमिटेड, त्रिवेणी इंफ्राटेक कंपनी कार्यालय पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है.
आयकर विभाग ने डिवाइन ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक अखिलेश पांडेय के रांची आवास समेत पांच ठिकानों पर छापेमारी की है. कंपनी के बोकारो और कोलकाता कार्यालय में भी छापेमारी की गई है. 100 आयकर कर्मचारियों की टीम का नेतृत्व डिप्टी डायरेक्टर विजय कुमार ने किया. टीम को मुंबई के अंधेरी में फ्लैट खरीदने समेत कोलकाता और झारखंड के दूसरे शहरों में जमीन में करोड़ों के निवेश से जुड़े सबूत मिले हैं.