नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 209 रनों पर ऑल आउट हो गई. दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में द. अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 65 रन बना लिए थे. याब द. अफ्रीका के पास 142 रनों की बढ़त है.
इससे पहले दूसरे दिन की शरुआत में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पारी को आगे बढ़ाने उतरे. दोनों ने टीम को संभलकर शुरआत दिलाई. भारत ने जल्दी विकेट तो नहीं खोया मगर रन भी बहुत धीमी गति से बने. दोनों ही बल्लेबाजों ने 30 रन जोड़े. इसके बाद रोहित शर्मा 11 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये भारतीय कप्तान विराट कोहली, लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और मॉर्केल की बाहर निकलती हुई गेंद को विकेट कीपर डिकाक के हाथों में दे बैठे. कोहली महज 5 रन बनाए. इसके बाद भारत के विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे.
पंड्या-भुवी ने संभाला
एक समय भारत के सिर्फ 92 रनों पर सात बल्लेबाज पवेलियन का रास्ता देख चुके थे. लेकिन हार्दिक पांड्या और भुवमेश्वर कुमार के बीच 99 रनों की पार्टनरशिप ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हार्दिक पंड्या अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और भुवनेश्वर कुमार भी उनका बखूबी साथ दे रहे थे. हालांकि भुवी के आउट होने के बाद वह ज्यादा देर नहीं टिक सके और नर्वस नाइनटीन का शिकार हुए.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की शुरआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. लेकिन बाद में पंड्या ने 2 विकेट लेकर कुछ हद तक भारत को मैच में वापसी कराई