इंदौरा(कांगड़ा). इंदौरा के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बुधवार को जोगिंद्रनगर के आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की तरफ से आयुर्वेद और औषधीय पौधों के बारे में एक जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अरुण चंदन ने विद्यार्थियों को औषधीय पौधों के विवरण व उनके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाने पर बल दिया. उन्होंने बताया कि आज की पीढ़ी अपने पुराने घरेलू नुस्खे व जड़ी बूटियों द्वारा उपचार को भूलती जा रही है. जबकि आज समय की मांग है कि हम सुखी व निरोगी जीवन के लिए आयुर्वेद को समझें व अपनाएं. इस अवसर पर डॉ. पंकज पालसा, डॉ. रेनू, प्रवक्ता मोहन शर्मा, सुधा शर्मा, मीना ठाकुर अजय कुमार सतीश कुमार अनिल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.