सोलन. कहते हैं कि जब मन में किसी काम को करने के प्रति लगन हो तो कोई भी बाधा आपका रास्ता नहीं रोक सकती है. इसी बात को आज इन विद्यार्थियों ने सच साबित कर दिया है. जिला स्वतंत्रा दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बच्चों ने मैदान में कीचड़ होने के बावजूद भी जमकर परेड की रिहर्सल की.
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं, लेकिन बारिश की वजह से थोड़ी दिक्कत आ रही है. मैदान पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो चुका है. जिसकी वजह से स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटी टुकड़ियों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन देश के मान सम्मान के खातिर कीचड़ की परवाह किए बिना, छात्र-छात्राएं अपनी तैयारियां जारी रखे हुए हैं.
आप को बता दें कि परेड में इस बार होमगार्ड पुलिस स्काउट्स, सेना, एन.सी.सी की टुकड़ियां और स्कूलों के विद्यार्थी परेड को आकर्षक बनाने के लिए रिहर्सल कर रहे है. इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे.