नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम 286 रनों पर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय की शुरआत अच्छी नहीं रही. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज 28 रन पर पवेलियन लौट गए.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एक समय यह फैसला गलत साबित होता हुआ दिखाई दे रहा था जब भुवमेश्वर कुमार ने शुरुआत के तीन बल्लेबाजों को महज 12 रनों पर पवेलियन लौटा दिया, जिसमे हाशिम अमला का विकेट भी शामिल था.
तीन विकेट गिर जाने के बाद टीम को कप्तान फाफ डुप्लेसी और एबी डिविलियर्स ने संभाला. डिविलियर्स ने अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक 65 और डुप्लेसी ने 62 रनों की पारी खेली. इसके अलावा क्विंटन डिकाक इस 43 एयर महाराज ने 35 रन बनाए.
अफ्रीका के विकेट जरूर गिर रहे थे लेकिन सभी बल्लेबाजों ने थोड़ा बहुत योगदान जरूर दिया. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार को 4, अश्विन को 2, पहला टेस्ट मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या को 1 सफलता हाथ लगी.
वहीं भारत की ओर से मुरली विजय 1, शिखर धवन 16 और विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए. चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा मैदान पर टिके हुए हैं. अफ्रीका की ओर से फिलेंडर, स्टेन और मॉर्केल को एक-एक सफलता हाथ लगी.