नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने 63 रनों से जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 241 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन भारत की दमदार गेंदबाजी के कारण साउथ अफ्रीका 177 पर ही ऑल आउट हो गयी.
मोहम्मद शमी ने चाय काल के बाद बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. डीन एल्गर आखिरी समय तक अपनी टीम को जीताने की कोशिश करते रहे. एल्गर 86 रन पर नॉट आउट रहे. भुवनेश्वर कुमार ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे. वहीं फिलेंडर मैन ऑफ द सीरीज चुने गए. दूसरी पारी में शमी ने 5, बुमराह-इशांत को 2 और भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला.