नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने 53 रन से जीत दर्ज की. 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया. शिखर धवन और रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. दोनों ही बल्लेबाजों ने 80 रनों की पारी खेली. इसके बाद अंत में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की तेज तर्रार पारी ने न्यूजीलैंड के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा.
फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए कुछ अच्छा नहीं घटित हो रहा था. मेजबान टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिर रहे थे. जिसके बाद भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया.
भारत की और से चहल और अक्षर पटेल ने 2-2, वहीं भुवनेश्वर कुमार, बुमराह और पंड्या को 1-1 विकेट मिला. अपना आखिरी मैच खेल रहे आशीष नेहरा को कोई सफलता नहीं मिली.