नई दिल्ली. India ने Trump के करीबी और White House Trade Advisor Peter Navarro के बयानों को सख्ती से खारिज कर दिया है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि Navarro के हालिया बयान “inaccurate और misleading” हैं।
जायसवाल ने स्पष्ट किया कि India-US Relations बेहद महत्वपूर्ण हैं और दोनों देश एक comprehensive and global strategic partnership साझा करते हैं। उन्होंने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच यह साझेदारी shared interest, democratic values और मजबूत people-to-people ties पर आधारित है। यह रिश्ता कई बदलावों और चुनौतियों के बावजूद मजबूत बना हुआ है।”
Russia Oil Purchase पर आरोपों को खारिज
Peter Navarro, जो US President Donald Trump के करीबी माने जाते हैं, ने हाल ही में आरोप लगाया था कि India Russian crude oil खरीदकर Ukraine conflict को बढ़ावा दे रहा है। उनका दावा था कि भारत रूस से तेल खरीदकर उसे Europe, Africa और Asia के बाजारों में बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा है।
Navarro ने यहां तक कहा कि भारत में सिर्फ “Brahmins profiteering from Russian oil” कर रहे हैं और यह बंद होना चाहिए। भारत ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह भ्रामक बताया है।
SCO Expansion पर MEA का बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जायसवाल से Shanghai Cooperation Organisation (SCO) membership पर अज़रबैजान के आरोपों पर भी सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि SCO Expansion एक ongoing process है। इस साल Armenia और Azerbaijan दोनों ने सदस्यता के लिए आवेदन किया है।
उन्होंने बताया कि “Tianjin में हुई SCO Summit के दौरान समयाभाव के कारण कोई निर्णय नहीं हो पाया। यह मुद्दा अभी सदस्य देशों के विचाराधीन है।”
Modi ने SCO Summit में की अहम बैठकें
गौरतलब है कि इस हफ्ते चीन के Tianjin में SCO Summit 2025 आयोजित हुई, जिसमें PM Narendra Modi ने हिस्सा लिया। इस दौरान उनकी मुलाकात Chinese President Xi Jinping और Russian President Vladimir Putin से भी हुई।
