नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच डोकलाम का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि अब दोनो देशों की सेनाएं पेंगोंग झील के पास भिड़ गईं. मंगलवार की सुबह लद्दाख में पेंगोंग झील के किनारे चीनी सैनिको ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. लेकिन इसे भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया.
ख़ुद को नाकाम होता देख चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर पत्थरबाज़ी शुरू कर दी. जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी पत्थर फेकें. इस पत्थरबाज़ी में दोनों ही तरफ के सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं.
दरअसल पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने फिंगर फोर और फिंगर फाइव में भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया. लेकिन उनके सामने भारतीय सेना के जवान डटकर खड़े हो गए. जब चीनी सैनिकों का ये इरादा नकाम हो गया तो बौखलाए चीनी सैनिकों ने पत्थरबाज़ी शुरू कर दी.
पत्थरबाज़ी का मुहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सैनिको ने भी पत्थर फेंके. यह संघर्ष तकरीबन आधे घंटे तक चला. जिसके बाद दोनों ही देशों के सैनिक वापस हो गए. हांलाकि नई दिल्ली में सेना के एक प्रवक्ता ने इसपर टिप्पणी से इंकार कर दिया है.
बता दें कि पेंगोंग हिमालय की एक झील है. जो लद्दाख से होकर तिब्बत तक पहुँचती हैं. इसका 60 प्रतिशत हिस्सा चीन के पास है. इस झील के इलाके पर दोनों ही देश दावा करते रहे है.
भारतीय और चीनी सैनिकों के इस तरह का संघर्ष पहली बार नही है. इससे पहले भी इन दोनों के भीच धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल हो चुका है. उस वीडियो में भी भारतीय सैनिक डटकर चीनी सेना के सामने खड़े नज़र आ रहे थे.