नई दिल्ली. भारत ने एलओसी पार करके तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. महज 48 घंटो के भीतर ही भारत ने अपने चार जवानों की शहादत का बदला लिया है.
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के तीन सैनिक मार गिराए हैं. वहीं एक नागरिक के घायल होने की भी खबर है. खबरों के मुताबिक इस ऑपरेशन में भारतीय सेना एलओसी पार करके सीमा के उस पार गए और पाकिस्तानी सैनिको को मार गिराया.
सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना बीती रात सीमा पार करके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रावलकोट स्थित रखचिकरी में घुसे और ऑपरेशन को अंजाम दिया.
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने की घटना में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. इससे पहले पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में भारतीय सेना के एक मेजर और तीन जवान शहीद हो गए थे. अब भारत की ओर से की गई कार्रवाई ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.