एक जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी को लेकर व्यापारियों ने विरोध के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया है. जीएसटी में सरलीकरण और व्यापारियों को विश्वास में लेने की मांग को लेकर, भारतीय उद्योग व्यापर मंडल ने 30 जून को भारत बंद का ऐलान कर दिया है. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमेश शर्मा ने ऊना में पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारी जीएसटी का विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन जीएसटी में कमियों और भ्रांतियों को लेकर व्यापारियों के मन में संशय बना हुआ है. इसलिए सरकार को व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही जीएसटी लागू करना चाहिए. सुमेश ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर व्यापरियों की मांगो की अनदेखी की गई तो व्यापारी वर्ग इसके लिए आन्दोलन करेगा.