नई दिल्ली. भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ताकत अब और बढ़ने वाली है। 26 अगस्त को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में दो अत्याधुनिक frontline warships – उदयगिरि (F35) और हिमगिरि (F34) – का भव्य जलावतरण (launch) किया जाएगा। यह पहला अवसर होगा जब देश के दो प्रमुख शिपयार्ड्स द्वारा निर्मित दो युद्धपोत एक साथ लॉन्च किए जा रहे हैं।
Project 17A Stealth Frigates – नई पीढ़ी की ताकत
नौसेना के अनुसार, उदयगिरि, Project 17A Stealth Frigate का दूसरा पोत है जिसे मुंबई स्थित Mazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL) ने तैयार किया है। वहीं, हिमगिरि, कोलकाता की Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE) द्वारा निर्मित Project 17A का पहला जहाज है।
6700 टन क्षमता और Modern Design
इन युद्धपोतों का वजन लगभग 6,700 टन है और यह पहले की Shivalik-class frigates से करीब 5% बड़े हैं। ये आधुनिक stealth technology से लैस हैं, जिससे दुश्मन की निगाह से बचने की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है।
CODOG Propulsion और IPMS Technology
दोनों warships Combined Diesel or Gas (CODOG) propulsion system से चलते हैं। इसमें डीज़ल इंजन और गैस टर्बाइन दोनों का इस्तेमाल होता है। इन पोतों को Controllable Pitch Propellers और एक उन्नत Integrated Platform Management System (IPMS) के जरिए नियंत्रित किया जाता है।
Deadly Weapons से लैस
ये युद्धपोत कई आधुनिक हथियारों और मिसाइलों से लैस होंगे, जिनमें शामिल हैं: Supersonic Surface-to-Surface Missiles, Medium Range Surface-to-Air Missiles (SAM), 76 mm MR Gun, 30 mm और 12.7 mm Close-In Weapon Systemsm Anti-submarine weapons और underwater combat systems इनकी शक्ति भारतीय नौसेना को हिंद महासागर (Indian Ocean) और उससे आगे तक रणनीतिक बढ़त प्रदान करेगी।