शिमला. केंद्रीय कानून एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि देश उभर रहा है, नया भारत बन रहा है, देश का स्वर्ण युग करीब है लेकिन इस को हासिल करने के लिए लोगों का आशीर्वाद और प्रेम चाहिए. ये बातें उन्होंने शिमला में भारतीय जनता पार्टी की विधिक प्रकोष्ठ की संगोष्ठी में कहा.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंशुल बंसल ने की. उनके साथ भारत के असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल अशोक शर्मा, शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी भी मौजूद थे. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘यह कार्यक्रम उभरते हुए भारत को लेकर किया जा रहा है, आज के वर्तमान समय में भारत एक नए युग की ओर बढ़ रहा है. यह इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस उभरते हुए भारत में एक मिसाल के रूप में उभर कर आए हैं.’
रविशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. जिस प्रकार से जनता से संवाद करते हैं जनता उनकी बात सुनती है. प्रधानमंत्री ने जनता से गुहार लगाई कि अपनी सब्सिडी गरीब लोगों के लिए छोड़े और सवा लाख देशवासियों ने अपनी घरेलू गैस सब्सिडी छोड़ दी. रविशंकर ने स्वच्छता अभियान और योग दिवस के लिये भी मोदी की खूब तारीफ की.
रविशंकर ने आतंकवाद के ऊपर भी मोदी की नीति की सराहना की आज पूरी दुनिया भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ी है और विश्व शांति चाहती है. रविशंकर ने कहा कि भारत को स्वर्ण युग की ओर ले जाने के लिए उभरता भारत बहुत जरूरी है और यह तभी मुमकिन है जब पूरे देश में भ्रष्टाचार खत्म होगा और प्रत्येक नागरिक ईमानदार होगा.