सुंदरनगर (शिमला). इलीट एशियन गेम्स इवेंट के लिए भारत की बॉक्सिंग टीम इंडोनेशिया रवाना हो गई है टीम 8 से 18 फरवरी तक इंडोनेशिया में दमखम दिखाएगी. जिस में देश के करीब 7 खिलाड़ी हिसा ले रेहे है. टीम में
हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर से सबंध रखने वाले आशीष चौधरी भी 75 कोलोग्राम भार वर्ग भारत की तरफ से खेलेंगे, वही मौजूद समय में आशीष चौधरी मंडी जिला के धर्मपुर में तहसील बेल्फेयर ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है और इस से आशीष भारत की तरफ से यूक्रेन से भाग ले चुके हैं.
आप को बता दें कि सभी खिलाड़ी पिछ्ले लबे राष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी पटियाला इंडिया कैंप में अभ्यास कर रहे है. अब सभी खिलाड़ी इंडोनेशिया में भारत की तरफ से अपने पंच का दम दिखाएंगे. टीम में श्याम कुमार (49) सलमान (52) एतेश इतेश खान (56) मुनीश कौशिक (60) आशीष (64) पवन कुमार (69) सहित आशीष चौधरी 75 किलोभार वर्ग में खेलेंगे. वही टीम के साथ कोच जेडीव बिष्ट, कोच खिमानंद बेलवाल और फिजियो रोहित कश्यप टीम के साथ रवाना हुए है.