मंडी (धर्मपुर). प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में एसडीएम कार्यलय का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के भराड़ी में खोले जा रहे आईपीएच डिविजन को लेकर लोगों में रोष पैदा हो गया है और इसको लेकर लोगों ने कोर्ट जाने की धमकी दी है.
जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार, लगेंहड़ पंचायत के उपप्रधान संजय कुमार, चनौता पंचायत के उपप्रधान सुनील कुमार इत्यादि ने संयुक्त बयान में कहा कि धर्मपुर मुख्यालय में सभी विभागों के कार्यलय है और आईपीएच का मंडल कार्यलय जो क्षेत्र के भराड़ी में खोला जा रहा है वह क्षेत्र के लोगों को बहुत दूर पड़ेगा. यहां जाने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
संधोल, स्योह, पैहड, मंडप और अन्य क्षेत्रों से लोगों को पहले धर्मपुर आना पड़ेगा फिर भराड़ी के लिए गाड़ी लेना पड़ेगी जो यहां से करीब20 किमी की दूरी पर पड़ता है. उनका मानना है कि धर्मपुर सभी पंचायतों का केन्द्रबिन्दू है. अगर सरकार यहां आईपीएच का डिविजन खोलती है तो उन्होंने इसके भवन के लिए पैसा भी नहीं खर्चना पड़ेगा क्योंकि यहां उपमंडल कार्यलय की ऊपरी मंजिल में भवन बनकर तैयार है.
सभी ने आरोप लगाया कि मंत्री महोदय वोटों की राजनिति कर रहे है जो क्षेत्र की जनता को सहन नहीं है और जल्दी इसके खिलाफ प्रदेश हाईकोर्ट में पीआईएल की जायेगी.