नई दिल्ली. आईएसएल में शनिवार को खेले गए मुकाबले में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने दिल्ली डाईनमोज को 2-0 से शिकस्त दी. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में गोवा के द्वारा शुरुआत के ही 22 मिनट में किए गए दो गोल ने जीत दिला दी.
अपने होमग्राउंड में इस सत्र का पहला मैच खेल रही दिल्ली डाईनमोज को हार का मुंह देखना पड़ा. गोवा की ओर से मार्सियो जूनियर ने 17वें मिनट और डेनिलो लोपेज सेजारियो ने 22वें मिनट में गोल लगाया. लोपेज ने गोलकीपर की गलती का पूरा फायदा उठाया. गोलकीपर ने गेंद को क्लीयर करने के लिए किक लगाई लेकिन उनसे मिस हो गई. जिसका फायदा उठाते हुए लोपेज ने गोल कर दिया.
हालांकि दिल्ली के पास भी कई मौके बने लेकिन नॉर्थ ईस्ट का डिफेंस मजबूती से मुस्तैद था. दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है. हालांकि मैच दिल्ली में हो रहा था लेकिन नॉर्थ ईस्ट के समर्थकों की कमी नहीं थी. वहीं जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नाडीस भी अपनी-अपनी टीम की हौसला अफजाई करने दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम पहुंचे.