नई दिल्ली. शनिवार को नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करते हुए एफसी गोवा को 2-1 से हरा दिया.
इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए मैच में नॉर्थ ईस्ट की ओर से सेइमेइनलेन डोंगल और मार्सिन्हो ने गोल दागकर टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई. मार्सिन्हो ने मैच के 21वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. लेकिन गोवा की टीम भी वापसी पर नजरें गड़ाए हुए थी. गोवा को ओर से 28वें मिनट में स्पेनिश स्ट्राइकर मैनुएल एराना ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया और हाफ टाइम तक दोनों टीमों के अंक बराबर थे.
दूसरे हाफ की शुरुआत में मेजबान टीम को मैच में बढ़त बनाने के दो मौके मिले लेकिन वह गोल में तब्दील न हो सके. लेकिन 52वें मिनट मिनट में डोंगल के गोल ने टीम को बढ़त दिला दी जो मैच खत्म होने तक कायम रही. तीन अंक मिलने के बावजूद नॉर्थ ईस्ट अंक तालिका में 7 अंको के साथ 9वें स्थान पर बनी हुई है. वहीं गोवा 13 अंको के साथ 5वें स्थान पर है.