सोलन. अगले सप्ताह जैकी श्रोफ हॉलीवुड फिल्म ‘बेस्ट फ्रेंड’ की शूटिंग करने सोलन आएंगे. जैकी श्रोफ सोलन में तीन दिनों तक रहेंगे.उनके साथ ‘मॉम’ फिल्म में श्रीदेवी की बेटी का रोल कर रही रिया अरोड़ा और इंडिया गोट टेलेंट का बाल कलाकार अक्षत सिंह और रशिया का कलाकार तर्मिलान भी मौजूद होंगे. फिल्म की शूटिंग में सोलन की खूबसूरती को दिखाया जाएगा. आप को बता दें कि फिल्म अजूबा के बाद 26 वर्षो के अंतराल में भारत और रशिया के निर्माता मिलकर फिल्म का निर्माणकर रहे हैं. यह फिल्म बच्चों पर आधारित होगी.