मंडी(जोगिंद्रनगर). सिराज के विधायक ठाकुर जयराम को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर जोगिंद्रनगर के थाना,पठानकोट और रेलवे चौक में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, लडडू बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया.
जिला भाजपा महामंत्री पंकज जमवाल ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि मंडी जिले को पहली बार मुख्यमंत्री मिला है. उन्होनें कहा कि समस्त जिलावासी इस सौगात के लिए भाजपा आला कमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा का धन्यावाद करते हैं.
इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के सहसंयोजक विकास सूद, राजीव सूद, जिला भाजपा किसान मोर्चा के प्रधान भागी रथ धरवाल, जोगिंदर पांडे, विकास सूद, संदीप राणा, मंडल व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरूण बरठा, जिला भाजयुमों उपाध्यक्ष मनू शर्मा, भाजयुमों प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शक्ति राणा, शांति स्वरूप शर्मा, हरजीत वर्मा, राजीव वालिया सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.