नई दिल्ली. शनिवार की सुबह एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सेना के सुंजुवन मिलिट्री कैंप पर आतंकियों ने हमला किया. आतंकियों ने इस बार सेना के उन हिस्सों को अपना निशाना बनाया जहां पर सेना के परिवार वाले रहते हैं. इस हमले के कारण एक जवान और उनकी बेटी सहित तीन लोग घायल हो गये.
यह भी पढ़े: श्रीनगर में आतंकी हमला, पुलिस की कैद से दूसरे आतंकी को छुड़ाया
ऐसा माना जा रहा है कि कैंप में 3 से 5 आतंकी छुपे हो सकते हैं. इस हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और फायरिंग शुरू कर दी. अभी दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.माना जा रहा है कि यह हमला जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने किया है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह अपनी तरह का पहला ऐसा हमला है. अधिकारियों ने बताया कि शिविर के पिछले हिस्से में सैन्यकर्मियों के आवासीय क्वार्टर हैं. आतंकवादियों की संख्या दो से तीन मानी जा रही है. हालांकि उन्हें अलग-थलग किया जा चुका है