बारां. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बारां जिले में विशेष जन चेतना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत जिले के किशनगंज ब्लॉक के विभिन्न गाँवों में आम लोगों को केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बांसथूनी, किशनगंज एवं बारां में योग का अभ्यास करवाया गया। इन कार्यक्रमों में आम लोगों की व्यापक भागीदारी रही. क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के द्वारा 23 जून को बांसथूनी में विशेष जन चेतना कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि बारां के जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन होंगे.
इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, डाक विभाग, रूडसेट, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, एचपीसीएल सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे तथा आम लोगों को केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ मौके पर ही उनका लाभ भी दिलवाया जायेगा.
कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेगा जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. बांसथूनी ग्राम में जन चेतना कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत हीरापुर, फल्दी, गाड़ीघट्टा आदि गाँवों में मेहन्दी प्रतियोगिता महिलाओं की कुर्सी दौड़, चित्रकला, रंगोली, रस्साकसी, बाॅलीबाॅल तथा स्वच्छ आँगन स्वच्छ द्वार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं व स्थानीय प्रतिभाओं को बासथूनी कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया जायेगा.

।